Site icon Hindi Dynamite News

Atishi Resigned as CM: आतिशी ने Delhi सीएम पद से दिया इस्तीफा, LG ने भंग की विधानसभा

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से आतिशी ने इस्तीफा दे दिया है। आतिशी ने राजभवन जाकर एलजी को इस्तीफा सौंपा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Atishi Resigned as CM: आतिशी ने Delhi सीएम पद से दिया इस्तीफा, LG ने भंग की विधानसभा

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में 22 सीटों पर सिमटकर बड़ी का हार का सामने करने वाली आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

आतिशी ने राजभवन जाकर एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा है।

मुख्यमंत्री पद से आतिशी के इस्तीफे के बाद उपराज्यपाल (एलजी) ने दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया है। 

एलजी ने विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

दसूरी तरफ, इसके साथ ही दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर भाजपा ने 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता पर कब्जा किया है। भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली वहीं पिछली बार 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी इस बार महज 22 सीटों पर सिमट गई है।

भाजपा में सीएम चेहरे के तलाश तेज हो गई है और अगले दो-तीन दिनों में पता चल सकेगा कि भाजपा की ओर से दिल्ली का सीएम कौन बनेगा।

Exit mobile version