ज्योतिषाचार्य डा. शंकर चरण त्रिपाठी LIVE: कोरोना, चीन, अमेरिका और किम जोंग पर बेबाक सवाल-जवाब
कब तक खत्म होगा कोरोना का प्रकोप? क्या अमेरिका और चीन के बीच होगी लड़ाई? भारत देगा किसका साथ? उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग का क्या है हाल? क्या वाकई किम जोंग को है कोई गंभीर बीमारी? ये सब ऐसे यक्ष प्रश्न हैं जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
नई दिल्ली: वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से हर कोई अपने-अपने घरों मे कैद है। लोगों के मन में देश और दुनिया के भविष्य में उत्पन्न होने वाले हालातों को लेकर तमाम प्रश्न हैं। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ ने देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य डा. शंकर चरण त्रिपाठी से तमाम सवालों पर इ-इंटरव्यू किया।
डाइनामाइट न्यूज़ के सवाल
1. क्या कोरोना वायरस के मुद्दे पर चीन और अमेरिका के बीच निकट भविष्य में युद्ध होगा? या फिर ये सब सिर्फ अटकलें हैं?
2. यदि युद्ध होगा तो कब तक होगा?
3. पहले अफवाह थी कि किम जोंग को कोई गंभीर बीमारी हो गयी है लेकिन अब वे फिर से दिखाई दिये हैं, उनके स्वास्थ्य को लेकर हकीकत क्या है?
4. उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग किसका साथ देंगे?
यह भी पढ़ें |
Coronavirus से निपटने के लिए चीन ने मांगी अमेरिका से मदद
डा. शंकर चरण त्रिपाठी का जवाब
1. कोरोना का असली प्रकोप अभी बाकी है, जून में इसकी भयावहता चरम पर होगी
2. चीन के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होगी
3. ब्रिटेन भी अमेरिका का साथ देगा
4. एक तरह से अप्रत्यक्ष वार शुरु हो चुका है
5. यह लड़ाई की बजाय अभी कोरोना की शक्ल में लड़ा जा रहा है
6. चीन ने समुद्री रास्ते से कोरोना वायरस को किया लीक
7. 14 जून से अगले 42 दिनों के बीच वैश्विक लड़ाई के संकेत
8. बमों से हमले की संभावना प्रबल
9. चीन नहीं रख पायेगा खुद को सुरक्षित
10. उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग पूरी तरह स्वस्थ
11. नहीं हैं किम जोंग को कोई गंभीर बीमारी
12. सिर्फ मोटापे की समस्या से ग्रस्त
13. वैश्विक लड़ाई में किम जोंग अमेरिका के खिलाफ चीन का देंगे साथ
14. जिससे दुनिया होगी हैरान
यह भी पढ़ें |
चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,118 हुई