आज सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए बिपिन रावत, कल बनेंगे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

डीएन ब्यूरो

आज बिपिन रावत सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए हैं। उनका तीन साल का कार्यकाल था। उन्हें साउथ ब्लॉक पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर उन्होनें मीडिया से भी बात की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

देश के पहले  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत


नई दिल्लीः तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के साथ ही बिपिन रावत आज सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए हैं, अपने कार्यकाल के आखिरी दिन उन्होंने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा साउथ ब्लॉक पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले बिपिन रावत ने सभी जवानों को शुभकामनाएं दीं।

देश के पहले  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत

इस मौके पर उन्होनें मीडिया से भी बात की और कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मनोज मुकुंद देश की सेना को और आगे ले जाएंगे। सभी जवानों को वह नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।  जनरल रावत के सेवानिवृत्त होने के बाद नवनियुक्त सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे नये सेना प्रमुख के तौर पर पद संभालेंगे। उन्होनें आज सुबह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने साउथ ब्लॉक स्थित लॉन में सलामी गारद का निरीक्षण किया।

बिपिन रावत को दिया गया  गार्ड ऑफ ऑनर

जनरल रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है। सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह नई जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि जवान दुर्गम स्थलों पर विषम परिस्थितियों में मोर्चों पर तैनात है और उनके साहस तथा वीरता के कारण ही सेना संकट की घड़ी में हर कसौटी पर खरी उतरी है।










संबंधित समाचार