Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: एसपी ने चलाया चाबुक, 7 नये थानेदार नियुक्त, पुराने मगरमच्छ कुर्सी बचाने में सफल

महराजगंज के पुलिस महकमे में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है। रोजाना एक के बाद एक लिस्ट निकल रही है। कभी सिपाही तो कभी ड्राइवर तो कभी चौकी इंचार्ज। ताजा फेरबदल में इंस्पेक्टरों का नंबर आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि कई थानों पर अब भी पुराने मगरमच्छ जमे हुए हैं। तबादले के पीछे की कहानी सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: एसपी ने चलाया चाबुक, 7 नये थानेदार नियुक्त, पुराने मगरमच्छ कुर्सी बचाने में सफल

महराजगंज: बुधवार का दिन कई थानेदारों के लिए शुभ तो कई के लिए अशुभ साबित हुआ। जिले के कुल 18 थानों में से एक साथ 7 जगहों पर नये थानेदार नियुक्त कर  दिये गये हैं। कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के नाम पर चली कप्तान आरपी सिंह की तबादला एक्सप्रेस की चपेट में थ्री स्टार वाले 11 इंस्पेक्टर आ गये हैं।

यह भी पढ़ें: योगी के हंटर के बाद महराजगंज जिले के कई थानों में पहुंचे नये थानेदार

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक नौतनवा, परसामलिक, सोनौली, पुरंदरपुर, निचलौल, सोहगीबरवा और बरगदवा थानों पर नये बॉस की नियुक्ति कर दी गयी है। इनमें सोहगीबरवा को छोड़ अधिकांश थानों की गिनती काफी धनकमाऊ और रसूखदार कुर्सी में होती हैं। इनमें कई को बेहद कम दिनों में ही कुर्सी से झटक दिया गया है। जबकि श्यामदेउरवा, महराजगंज, ठूठीबारी, कोठीभार जैसे महत्वपूर्ण और धनकमाऊ थानों में लंबे समय से थानेदार जमे हुए हैं और जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन सेटिंगबाज थानेदारों को लेकर इनके क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस महकमे के भरोसेमंद सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि पेट्रो डालर के रुप में चर्चित 42 गांवा के इलाके को समेटे थाने में रामपाल यादव पिछले साल 13 अगस्त से ही धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं तो कोठीभार के थानेदार अरुण राय 11 फरवरी से जमे हुए हैं। पुलिस का आठ चौकियों और 40 किमी के दायरे को कवर करने वाली कोतवाली के शहर कोतवाल रामदवन मौर्य एक साल से अधिक से अपनी कुर्सी पर पूरी मजबूती से डटे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में पुलिस महकमे में बंपर तबादले, कई थानेदारों के विकेट उखड़े

तबादलों की पूरी लिस्ट
1.    इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह यादव- शिकायत प्रकोष्ठ से नौतनवा थानेदार
2.    इंस्पेक्टर अनिल कुमार- नौतनवा थानेदार से परसामलिक एसओ
3.    इंस्पेक्टर आनंद गुप्ता- थानेदार परसामलिक से थानेदार सोनौली
4.    इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश यादव- साइबर सेल से थानेदार पुरंदरपुर
5.    इंस्पेक्टर हरेन्द्र मिश्रा- निचलौल थाने से बने निचलौल थानेदार
6.    इंस्पेक्टर गौतम सिंह- थानेदार निचलौल से सोहगीबरवा थानेदार
7.    इंस्पेक्टर रामचन्द्र राम- जांच प्रकोष्ठ से बरगदवा एसओ
8.    इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह यादव- थानेदार सोनौली से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (ला&आर्डर) निचलौल
9.    इंस्पेक्टर अमरजीत यादव- एसओ सोहगीबरवा से जांच प्रकोष्ठ
10.     इंस्पेक्टर रामकृपाल सिंह- एसओ पुरंदरपुर से साइबर सेल
11.     इंस्पेक्टर राजेश कुमार- बरगदवा से पुलिस लाइन

यह भी पढ़ें: महराजगंज में पुलिस महकमे में फेरबदल, थानेदार और चौकी प्रभारियों के तबादले

कई की टीआरपी डाउन हुई है तो कई की अप 
डाउन

गौतम सिंह
बिहागड़ सिंह यादव
अमरजीत यादव
रामकृपाल सिंह

अप
हरेन्द्र मिश्र
श्रीप्रकाश यादव
कुशलपाल सिंह  

 

Exit mobile version