Site icon Hindi Dynamite News

Red Fort Violence: लालकिला हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Red Fort Violence: लालकिला हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

नई दिल्लीः दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस एक्शन में आ चुकी है। एक के बाद एक करके आरोपियों को पकड़ा जा रहा है। लाल किले पर उपद्रव के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: ट्विटर ने माने सरकार के निर्देश, विवादित हैशटैग पर भी चलाई कैंची, कई अकाउंट किए ब्लॉक

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर उपद्रव करने के एक और आरोपी इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया है। इकबाल पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह के बारे में सूचना देने वालों के लिए 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ेंः 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा का मास्टमाइंड दीप सिद्धू गिरफ्तार, हिंसा के बाद से ही था फरार  

स्पेशल सेल से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी रेंज की स्पेशल सेल की टीम ने लाल किला मामले में फरार चल रहे इकबाल सिंह को मंगलवार रात पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इकबाल की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपसे का इनाम रखा था। पुलिस ने सोमवार रात दीप सिद्धू को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा लखनऊ में गिरफ्तार, लंबे समय से थी पंजाब पुलिस को तलाश  

बता दें कि इससे पहले दिल्ली हिंसा के बाद से ही फरार दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार किया है। दीप सिद्धू को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. सिद्धू को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया था।

Exit mobile version