Madhya Pradesh: नहीं थम रहा मजदूरों की घर वापसी और हादसे का सिलसिला, फिर गई 5 की जान

कोरोना वायरस और उसके कारण हुए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूरों पर पड़ रहा है। लॉकडाउन के दौरान घर वापस जाने के लिए लोग पैदल, गाड़ी और ट्रक से ही अपना सफर तय कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मजदूरों की घर वापसी और रास्ते में हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन बाद ही मजदूरों के साथ एक और हादसा सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 May 2020, 11:01 AM IST

नरसिंहपुरः अभी दो दिन पहले ही एक मालगाड़ी द्वारा 15 मजदूरों को रौदंने की खबर आई ही थी की आज फिर से एक और बड़ा हादसा हो गया है। दो दिन बाद फिर से घर वापसी की ओर बढ़े मजदूरों के साथ बड़ा हादसा हो गया है।

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के मुगवानी थाना क्षेत्र में श्रमिकों को लेकर जा रहे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार पांच मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि 11 घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये घटना ये घटना शनिवार-रविवार रात की है। ये लोग हैदराबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। तभी एक ट्रक नरसिंहपुर-नागपुर मार्ग पर पाठा गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गया। दुर्घटना में पांच श्रमिकों की मृत्यु हो गई और 11 श्रमिक घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायल श्रमिकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक में 18 मजदूर सवार थे।

Published : 
  • 10 May 2020, 11:01 AM IST