Site icon Hindi Dynamite News

Ankita Bhadari Murder Case: परिजनों ने किया अंकिता का अंतिम संस्कार करने से इंकार, उत्तराखंड में आक्रोश जारी, जानिये ये बड़े अपडेट

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आक्रोश जारी है। इस बीच ऋषिकेश एम्स में अंकिता का पोस्टमार्टम हो चुका है लेकिन अंकिता के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये इस मामले पर ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ankita Bhadari Murder Case: परिजनों ने किया अंकिता का अंतिम संस्कार करने से इंकार, उत्तराखंड में आक्रोश जारी, जानिये ये बड़े अपडेट

देहरादून: ऋषिकेश से सटे पौड़ी जिले के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड के लागों का आक्रोश जारी है। अकंता 18-19 सितंबर से लापता थी और कल शुक्रवार सुबह अंकिता का शव नहर से बरामद किया गया। ऋषिकेश एम्स में अंकिता का पोस्टमार्टम हो चुका है लेकिन अंकिता के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर रहे हैं।

पीड़ित परिजनों की मांग है कि जब तक अंकिता की पूरी व डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वे उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पीड़ित परिजन इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग कर रहे हैं ताकि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो सके।

यह भी पढ़ें: Ankita Murder Case: पढ़िये होनहार अंकिता की पूरी कहानी, 12वीं की स्कूल टॉपर निकली थीं घर की माली हालत सुधारने

रविवार सुबह अंकिता का शव ऋषिकेश से श्रीनगर (उत्तराखंड) पहुंचा, जहां आज उसकी अंतिम संस्कार किया जाना था। लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें प्रशासन की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। जब तक अंकिता की पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक बेटी की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 

अंकिता के भाई का कहना है कि ऋषिकेश एम्स ने उन्हें पोस्टमार्टम की केव प्रोविजिनल रिपोर्ट दी है, जब तक पूरी डिटेल रिपोर्ट नहीं मिल जाती तब तक अंकिता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नहीं होगा।

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने सरकार से पूछा है कि सरकार ने जांच से पहले की रिजॉर्ट को क्यों गिराया, जबकि वहां तो सारे सबूत थे। साथ ही मांग की है कि अंकिता मर्डर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो सके।

मृतका के मौसा एमएस राणा ने कहा कि जब तक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो जाती, हम तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 
 

Exit mobile version