अमेठी: जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शारदा सहायक नहर में एक मजदूर ने अपनी पत्नी से नाराज होकर छलांग लगा दी। वहीं गोताखोरों ने मजदूर की तलाश शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मजदूर द्वारा छलांग लगाने के बाद घटना के समय मौके पर मौजूद साथी मजदूरों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आस-पास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है।
युवक की पहचान बरेली जिले के निवासी के रूप में की गई है, जो जल निगम विभाग के निर्माणाधीन पानी की टंकी में काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मजदूर की तलाश अभी तक नहीं हो सकी है।