Uttar Pradesh: उन्नाव कांड को लेकर प्रदेश भर में क्रोध और रोष, सपा छात्रसभा ने फूंका सीएम का पुतला

हैदराबाद और यूपी के उन्नाव जिले में दिल दहलाने वाली घटना के बाद जंहा पूरे देश भर में गुस्सा है। वहीं इन घटनाओं के विरोध में सपा छात्रसभा ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर अपना रोष जताया है। जिस दौरान उन्होनें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला भी जलाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2019, 1:59 PM IST

लखनऊः हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए केस के बाद आज भले ही उन चार आरोपियों को सजा मिल गई है, पर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल अभी भी जस का तस है। आखिर क्यों एक के बाद महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद गैंगरेप के दरिंदों का The End 

महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं के विरोध में सपा छात्रसभा ने विधानसभा के सामने सीएम योगी के पुतले को जलाकर प्रदर्शन किया है।  महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बर्बरता की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता कि देश के किसी कोने में किसी बच्ची, युवती या महिला के साथ ऐसी वारदात न होती हो। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव का है, जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। उन्नाव में युवती के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। जिससे युवती 90% बुरी तरह से जल गई है।

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद रेप केस में आरोपियों के एनकाउंटर पर महिला डॉक्टर के पिता बोले- अब मेरी बेटी की...

महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं को लेकर सपा नेता पूजा शुक्ला ने बताया की लगातार हो रही महिलाओं के ऊपर अत्याचार की घटनाओं को लेकर महिलाएं अब डरी और सहमी सी हुई हैं। उनका ये भी कहना है कि सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए जिससे कि महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

Published : 
  • 6 December 2019, 1:59 PM IST