Site icon Hindi Dynamite News

Andhra gas leak incident: आंध्र प्रदेश में जहरीली गैस लीक होने से 121 लोग बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, जांच के आदेश

केमिकल कंपनी में गैस रिसाव से अब तक 121 मजदूर प्रभावित हुए हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Andhra gas leak incident: आंध्र प्रदेश में जहरीली गैस लीक होने से 121 लोग बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, जांच के आदेश

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले के अच्युतपुरम के ब्रैंडिक्स इलाके में स्थित केमिकल कंपनी में गैस रिसाव से अब तक 121 लोग बीमार हो गए है। गैस रिसाव से बीमार लोगों की संख्या में प्लान्ट में काम करने वाली महिलाएं ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें: UP Police: प्रेमी युगल से घूस लेना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, SP ने थानाध्यक्ष सहित और दो सिपाहियों को किया निलंबित

राज्य मंत्री जी अमरनाथ के अनुसार, केमिकल कंपनी में गैस रिसाव से अबतक 121 मजदूर प्रभावित हुए हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 2 महीनों के अंदर इस कंपनी में दूसरी बार गैस रिसाव हुआ है। कंपनी को मामले की जांच पूरी होने तक बंद कर दिया गया है। साथ ही घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

वहीं आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने विशाखापत्तनम गैस रिसाव की घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा नमूने आगे की जांच के लिए ICMR भेजे गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Nancy Pelosi in Taiwan: नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन ने दी ये चेतावनी, जानिये क्या कहा

बता दें कि, मंगलवार को राज्य के अच्युतपुरम के ब्रैंडिक्स इलाके में स्थित केमिकल कंपनी के प्लान्ट में जहरीली गैस लीक हो गई। गैस के कारण करीब 50 लोगों मौके पर बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इससे पहले जून में, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के अचुतापुरम इलाके में एक प्रयोगशाला में गैस रिसाव के बाद लगभग 178 श्रमिक बीमार हो गए थे। 

Exit mobile version