Site icon Hindi Dynamite News

अंबानी परिवार में आज जश्न, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी, जान लीजिए बारात से वरमाला तक की टाइमिंग

आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करने जा रहे हैं। शादी से जुड़े अपडेट जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अंबानी परिवार में आज जश्न, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी, जान लीजिए बारात से वरमाला तक की टाइमिंग

मुंबई: आज 12 जुलाई को अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट शादी करने जा रहे हैं। बेटे की शादी की खुशी में अंबानी परिवार काफी समय से तरह-तरह के आयोजन कर रहा है। आज दोनों की शादी में देश-विदेश से कई दिग्गज नेता व अभिनेता और वीआईपी शिरकत करने वाले हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए। 6 जुलाई को अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी हुई। इस दौरान जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया। 8 जुलाई को हल्दी सेरेमनी मनाई गई। वहीं 10 जुलाई को मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ। इसके साथ ही आज अनंत अंबानी व राधिका शादी के बंधन में बधेंगे। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ होगी। शादी में गुजराती रस्में ही होंगी।

जानिये समयानुसार कार्यक्रम
बता दें कि दोपहर 3 बजे साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी और फिर मिलनी की रस्म होगी। इसके बाग रात 8 बजे वरमाला की रस्म होगी। सात फेरे व सिंदूर दान की रस्म रात 9.30 बजे से शुरू होगी।  13 और 14 जुलाई को दो दिन अलग-अलग लोगों के लिए रिसेप्शन का कार्यक्रम भी है। रिसेप्शन में दुनिया भर के नेता, औद्योगिक, खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी। 

Exit mobile version