Site icon Hindi Dynamite News

नेपाल के भैरहवा में भारतीय चालक ट्रक समेत गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

नेपाल के भैरहवा में भारी मात्रा में गांजा बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। नेपाल से ट्रक खाली कर गांजा लेकर भारत आ रहे भारतीय चालक को नेपाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नेपाल के भैरहवा में भारतीय चालक ट्रक समेत गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

सोनौली बॉर्डर (महराजगंज):  भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाल के भैरहवां के हुलाकी रोड बाईपास क्षेत्र से नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने एक भारतीय नंबर की कंटेनर से 272 किलो गांजा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के हवाले से पता चला कि भारतीय नंबर एक कंटेनर गाड़ी यूपी 78 बीटी 8297 नेपाल से भारत आ रहा है। जिसमें कुछ अवैध सामग्री नेपाल से भारत ले जा रही है। इसकी जानकारी होते नेपाल की पुलिस कंटेनर रोककर जांच करने लगी।

जांच के दौरान कंटेनर में कैविटी बनाकर छुपाकर रखा गया 272 किलो गांजा बरामद हुआ।
बता दें कि रूपन्देही के सशस्त्र पुलिस अधीक्षक आनंद थापा मागर के नेतृत्व में तैनात जांच टीम ने विशेष सूचना पर भारतीय नंबर के कंटेनर को रोककर उसकी सघन तलाशी लिया तो कंटेनर में रखा गया 272 किलो गांजा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसिया पूछताछ में चालक ने अपना नाम सतनाम सिंह बताया है।

सशस्त्र पुलिस बल के सह प्रवक्ता डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि हिरासत में लिये गये अभियुक्त को गांजा और ट्रक के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस कार्यालय भैरहवां को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version