Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र में खपड़ैल का मकान भरभरा कर गिरने से एक बुजुर्ग की हुई मौत

यूपी के सोनभद्र में खपड़ैल का मकान भरभरा कर गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र में खपड़ैल का मकान भरभरा कर गिरने से एक बुजुर्ग की हुई मौत

सोनभद्र: जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार में खपड़ैल का मकान भरभरा कर गिरने (roof collapse) से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत की सूचना सुन आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुनेश्वर कन्नौजिया पुत्र मानदेव उम्र लगभग 62 वर्ष निवासी फुलवार अपने खपड़ैल मकान में सोया हुआ था। बुधवार की अर्ध रात्रि अचानक मकान गिरने से वह मलवे के नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों का शोरगुल सुन पास-पड़ोस के लोगों की मदद से मलवा हटाया गया और काफी मशक्कत के बाद वृद्ध को निकाला गया। 

आज सुबह ग्राम प्रधान दिनेश यादव (Dinesh Yadav) की सूचना पर मौके पर पहुंचे दुद्धी तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, कानूनगो, लेखपाल व विंढमगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। तहसीलदार ने परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुये भरोसा दिया कि शासन की तरफ से हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी।  

बता दें कि उक्त मृतक व्यक्ति गरीब किसान है। किसी प्रकार खेती किसानी व मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का चलाता था। ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि फुलवार ग्राम पंचायत में लगभग सैकड़ों गरीबों का घर इससे भी जर्जर स्थिति में है, जिसे संज्ञान में लेने की आवश्यकता है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

Exit mobile version