Crime in UP: यूपी में धारदार हथियारों से हमलावरों ने की ऑटो चालक की निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश के एक गांव में कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से एक ऑटो चालक की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में चुट गयी है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2020, 12:50 PM IST

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में फतेहगंज थाना क्षेत्र के कुलसारी गांव में कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से एक ऑटो चालक की हत्या कर दी।

फतेहगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राधेबाबू ने मंगलवार को कहा, ‘‘कुलसारी गांव के बलदेव पुरवा के रहने वाले ऑटो चालक बच्चा यादव (38) का खून से लथपथ शव गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर सड़क किनारे सोमवार को मिला। किसी ने धारदार हथियार से सिर और अन्य अंगों पर वार कर उसकी हत्या की है।"

उन्होंने कहा, ‘‘ मृतक के बड़े भाई राजेन्द्र की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजन को सौंप दिया गया।’’

एसएचओ ने मृतक के परिवार वालों के हवाले से कहा, ‘‘वह बड़ार नाला और बागै नदी से ऑटो में बालू ढोने का काम करता था। इसी को लेकर दो दिन पहले कुछ लोगों से उसका झगड़ा भी हुआ था।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।(भाषा)

Published : 
  • 14 July 2020, 12:50 PM IST