Site icon Hindi Dynamite News

बॉलीवुड के महानायक ने गुलाबो सिताबो को दिया शॉर्ट नेम

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो के लिये शार्ट नेम दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बॉलीवुड के महानायक ने गुलाबो सिताबो को दिया शॉर्ट नेम

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो के लिये शार्ट नेम दिया है। अमिताभ इन दिनों आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक खड़ूस मकान मालिक और उसके किरायेदार की है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो को एक शाॅर्ट नाम भी दे दिया है।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी अक्षय और सलमान की ये फिल्में, इस दिन

महानायक ने ट्वीट कर कहा कि नई जनरेशन में चीजों को शाॅर्ट फॉर्म में लिखने का चलन काफी चल रहा है। उन्होंने लिखा टी 3459 – नई पीढ़ी: नई पीढ़ी चीजों के शार्ट फॉर्म इस्तेमाल करती है। जैसे एलओएल आरवोटीएफएल जीवोएट आदि। मैंने के3जी बनाया था कभी खुशी कभी गम और ये लोगों ने अपना लिया। अगला है गुलाबो सिताबो. तो जीबो सीबो, कूल है न?' यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी। (वार्ता)

Exit mobile version