Site icon Hindi Dynamite News

नागरिकता संशोधन बिलः मुसलमानों को लेकर अमित शाह ने राज्यसभा में कही ये बात

आज गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया है। इस बिल को लेकर पहले से ही काफी बवाल चल रहा है। आज भी इस बिल को पेश करते हुए विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नागरिकता संशोधन बिलः मुसलमानों को लेकर अमित शाह ने राज्यसभा में कही ये बात

नई दिल्लीः सोमवार को लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल पास किए जाने के बाद आद बुधवार को राज्यसभा में ये बिल पेश किया गया है। इस बिल के बारे में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है। जिसके लेकर आज अमित शाह ने अपना बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: जोमैटो से काठी रोल ऑर्डर करना छात्र को पड़ा महंगा, अकाउंट से उड़े इतने पैसें की अटक गई सांसे  

अमित शाह ने कहा कि इस बिल के बारे में भ्रांति फैलाई जा रही है.  कहा जा रहा है कि यह बिल मुसलमानों के खिलाफ है। इस देश के मुसलमानों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है। वे नागरिक थे, हैं और रहेंगे। मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएं। उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा। 

यह भी पढ़ेंः नागरिकता बिल पर पाकिस्तान के बाद इस देश के ने जताई आपत्ति, अमित शाह पर बैन की मांग

अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दशकों से जो करोड़ों लोग प्रताड़ना का जीवन जी रहे थे उनके जीवन में विधेयक के प्रावधानों से अब आशा की किरण दिखेगी। उन्होनें कहा है कि राज्यसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 को चर्चा के लिए पेश करने के बाद कहा कि देश में बंगलादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले करोड़ों हिन्दु, जैन, बौद्ध, सिख, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों को अब नागरिकता दी जा सकेगी और वे सम्मान का जीवन जी सकेंगे। वे मकान ले सकेगें , रोजगार हासिल कर सकेंगे और उन पर चल रहे मुकदमें समाप्त हो सकेंगे ।

Exit mobile version