Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: 2 साल से प्रेमी के इश्क में अंधी 2 बच्चों की मां ने कर डाली पति की हत्या, कातिल महिला समेत 4 गिरफ्तार

एक बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर डाली। पति की गलती केवल इतनी भर थी कि वह पत्नी को उसके प्रेमी से मिलने-जुलने से रोका करता था। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: 2 साल से प्रेमी के इश्क में अंधी 2 बच्चों की मां ने कर डाली पति की हत्या, कातिल महिला समेत 4 गिरफ्तार

अमेठी: दो साल से प्रेमी के इश्क में अंधी दो बच्चों की मां ने बेवफाई की सारी हदें पार करते हुए अपने ही पति की हत्या कर डाली। इश्क और अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति को हटाने के लिये महिला ने जो तरीका अपनाया, उसे सुनकर हर कोई हैरान है। महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर और चाकुओं से गोदकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में  बेवफा महिला, उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों के बीच उलझी इस शादीशुदा महिला द्वारा पति का कत्ल किये जाने की सनसनीखेज वारदात से पर्दा उठाया।  प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या करने वाली महिला व उसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

इस मामले में संजय कुमार सिंह थाना जामों ने मुखबिर की सूचना पर वांछित मुन्ना यादव उर्फ घनश्याम यादव,संजू यादव पत्नी स्व. श्रीनाथ व दो अन्य अभियुक्त रंजय यादव और संदीप रावत को कृष्णानगर चौराहा से  दबोचा l

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि दिनांक 31 जुलाई को रामउदित पुत्र राजाराम ग्राम पूरे आधार थाना जगदीशपुर ने थाना जामो में लिखित तहरीर दी कि उनके छोटे भाई श्रीनाथ पुत्र राजाराम अपने ससुराल ग्राम बसन्तपुर थाना जामो में 12 वर्ष से अपनी पत्नी संजू व दो पुत्रियों के साथ रहता था। श्रीनाथ व उसकी पत्नी संजू से करीब 2 वर्ष से अनबन हो गयी थी तथा भाई की पत्नी संजू से मुन्ना पुत्र सत्यनाराण ग्राम लंगोटीपुर थाना शिवरतनगंज का अवैध सम्बन्ध था। एसपी ने बताया कि राम उदित ने उनके भाई की उसकी पत्नी संजू व मुन्ना ने चाकू से गोदकर हत्या करने की बात कही थी।  

इस मामले में अभियुक्त संजू यादव पत्नी मृतक श्रीनाथ ने बताया कि मेरा व मुन्ना से करीब 2 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था । मुझे, मेरे प्रेमी मुन्ना से मिलने के लिये मेरा मृतक पति श्रीनाथ रोकता व मारता पीटता था इसलिये मैं व मुन्ना, रंजन यादव, संदीप पासी ने मिलकर अपने पति श्रीनाथ को जूनियर हाई स्कूल बसन्तपुर के पास बाग में ले जाकर कत्ल कर दिया गया ।

एसपी ने बताया प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस टीम ने अपनी जांच की और हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। अपराधियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन,मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है l सभी को जेल भेज दिया गया।
 

Exit mobile version