Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिका: फुटबॉल टीम के पूर्व भारतीय-अमेरिकी कर्मी पर धोखाधड़ी का आरोप

अमेरिका की एक फुटबॉल टीम के भारतीय मूल के पूर्व वित्तीय प्रबंधक पर अपनी खर्चीली जीवनशैली के लिए फ्रेंचाइजी से दो करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की रकम की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिका: फुटबॉल टीम के पूर्व भारतीय-अमेरिकी कर्मी पर धोखाधड़ी का आरोप

वाशिंगटन: अमेरिका की एक फुटबॉल टीम के भारतीय मूल के पूर्व वित्तीय प्रबंधक पर अपनी खर्चीली जीवनशैली के लिए फ्रेंचाइजी से दो करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की रकम की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।

अमित पटेल ने 2018 से पांच साल तक जैक्सनविले जगुआर के लिए काम किया था। जैक्सनविले के अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर दस्तावेजों के अनुसार, पटेल पर ऑनलाइन धोखाधड़ी और अवैध मौद्रिक लेनदेन के एक मामले के संबंध में आरोप लगाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संघीय अभियोजकों द्वारा मंगलवार को दाखिल किए गए आरोप पत्र के अनुसार, केवल पटेल टीम के वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (वीसीसी) कार्यक्रम की देखरेख करता था और उसने इस पद का दुरुपयोग कर अपनी निजी खरीदारी को व्यावसायिक खर्चों के रूप में दिखाया।

‘सीबीएस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, पटेल पर इस पैसे का इस्तेमाल महंगे वाहन, पोंटे वेड्रा बीच में एक अपार्टमेंट, क्रिप्टोकरेंसी और 95,000 अमेरिकी डॉलर की घड़ी खरीदने के लिए करने का आरोप है।

Exit mobile version