Site icon Hindi Dynamite News

Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में भाजपा नेता समेत 16 गिरफ्तार

किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार शाम को राजस्थान के अलवर में हुए हमले के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में भाजपा नेता समेत 16 गिरफ्तार

नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान में शुक्रवार शाम को हुए हमले के आरोप में अलवर में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में एक भाजपा नेता भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, भाजपा पर आरोप, देखिये VIDEO 

राकेश टिकैत पर कल शाम अलवर के तातरपुर चौराहे पर उस समये हमला हुआ, जब कुछ लोगों ने स्वागत के बहाने उनकी गाड़ी रुकवाई।  उनके ऊपर स्याही भी फेंकी गई, हमला किया गया और साथ ही उनकी कार के शीशे भी फोड़ दिए थे।

यह भी पढ़ें: Rakesh Tikait BKU: राकेश टिकैत ने किया किसान आंदोलन की नई रणनीति का खुलासा, सरकार को अल्टीमेटम, जानिये क्या बोले वे 

टिकैत पर हुए हमले को लेकर शुक्रवार देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जिसमे 33 लोगों पर हमले का आरोप हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में 16 लोगों गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने ABVP के कार्यकर्ता कुलदीप सिंह यादव समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version