Site icon Hindi Dynamite News

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी को भेजा अवमानना नोटिस, 23 तक जवाब तलब, जानिये क्या है मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी और परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान को अवमानना नोटिस जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट से जानिये क्या है यह मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी को भेजा अवमानना नोटिस, 23 तक जवाब तलब, जानिये क्या है मामला

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी और परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पूछा है कि क्यों अवमानना के आरोप में दंडित किया जाये।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में 23 नवंबर तक जवाब भी मांगा है। कोविड के चलते हाईकोर्ट ने राहत देते हुए अधिवक्ता के माध्यम से स्पष्टीकरण दाखिल करने का आदेश दिया है।

यह आदेश जस्टिस एम के गुप्ता की एकल पीठ ने भदोही के अनुदेशक आशुतोष शुक्ल की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर दिया है। 

याची का कहना है कि अनुदेशकों को मानदेय के रूप में 8 हजार रूपये दिये जा रहे हैं। जबकि केन्द्र सरकार ने मानदेय बढ़ा कर 17 हजार प्रतिमाह कर दिया है। राज्य सरकार इस आदेश का पालन नहीं कर रही है. जिस पर याचिका दाखिल की गई है। 

Exit mobile version