Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: भंसाली की फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट, दिखेंगी इस अनोखे रोल में

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करती नजर आ सकती हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: भंसाली की फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट, दिखेंगी इस अनोखे रोल में

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगू बाई में काम करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड फिल्मकार भंसाली फिल्म इंशाल्लाह बनाने वाले थे। फिल्म में मुख्य भूमिका के लिये सलमान खान और आलिया का चयन किया गया था। आलिया फिल्म इंशाल्लाह में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित थीं लेकिन यह फिल्म लटक गई है। आलिया को जल्द ही संजय लीला भंसाली की दूसरी फिल्म में काम करने का मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: IIFA Awards में रणवीर और आलिया का जलवा

चर्चा है कि आलिया भंसाली की अगली फिल्म गंगूबाई की लीड एक्ट्रेस बन सकती हैं। आलिया को हाल में कई बार भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पाट किया गया है। संभावना है कि गंगूबाई की लीड बन सकती हैं। पहले गंगूबाई के लिए प्रियंका चोपड़ा के नाम की चर्चा थी लेकिन उनका शेड्यूल काफी बिजी है। आलिया ने कहा मैं संजय लीला भंसाली के साथ इंशाल्लाह में काम करने‌ को लेकर बेहद उत्साहित थी। सलमान खान के साथ भी काम करने को लेकर काफी उत्साहित थी। मेरा मानना है कि कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं जो आपके कंट्रोल में नहीं होती हैं। पर मैं आपको लिखकर देती हूं कि मैं उनके साथ बहुत जल्द काम करुंगी। (वार्ता)

Exit mobile version