Site icon Hindi Dynamite News

Akshara Singh: अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपए

भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Akshara Singh: अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपए

पटना: सांसद पप्पू यादव के बाद अब भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को भी जान से मारने की धमकी (Death Threats) मिली है। धमकी देने वाले अपराधी ने भोजपुरी एक्ट्रेस से 50 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगी है। धमकी देने वाले ने पैसे न देने पर गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी। अक्षरा ने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान को भी जान से मारनी की धमकी मिली थी । 

जानकारी के अनुसार अक्षरा सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर 11 नवंबर की रात दो अलग-अलग अज्ञात नंबरों से कॉल आई थी जिसमें 
धमकी देने वाले व्यक्ति ने अक्षरा सिंह से अभद्र भाषा में बात की और पैसे न देने पर हत्या की चेतावनी दी। 

पुलिस ने बताया कि अक्षरा सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही धमकी देने वाले को हिरासत में लिया जाएगा। 

अक्षरा सिंह का हालिया करियर और लोकप्रियता
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा में एक जाना-माना नाम हैं और उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वे अपने गानों, फिल्मों और पर्सनलिटी के चलते फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस घटना के बाद उनके प्रशंसकों में भी काफी चिंता है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और अभिनेत्री के साथ खड़े होने की बात कही।

प्रशंसकों की प्रतिक्रिया
घटना के खुलासे के बाद अक्षरा सिंह के प्रशंसकों में नाराजगी और चिंता बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अक्षरा सिंह की इस घटना ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है और एक बार फिर से सेलेब्रिटी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version