Meerapur Bye Election: आज थम जाएगा चुनावी प्रचार-प्रसार, अखिलेश यादव करेंगे विशाल रोड शो

यूपी उपचुनाव के तहत मीरापुर विधानसभा सीट पर वोटिंग होनी है। इसी के मद्देनजर आज यहां अखिलेश यादव रोड शो करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 November 2024, 2:39 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग 20 नवंबर को होगी। यूपी उपचुनाव की 9 सीट पर हो रहे उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीट मीरापुर की है। आज प्रचार के अंतिम दिन मीरापुर में 4 बड़े दलों के 4 दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के लिए रोड शो कर जन समर्थन मांगेंगे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी, रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह (Jayant Singh) और आसपा सांसद चंद्रशेखर यहां रोड शो करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का हेलीकॉप्टर ककरौली में उतरेगा। यहां से अखिलेश यादव पार्टी के नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद रोड शो में हिस्सा लेंगे। यह रोड शो करीब 10 से भी अधिक गांवों से होकर गुजरेगा। 

सुम्बुल राणा के समर्थन में रोड शो
दरअसल, मीरापुर सीट से समाजवादी पार्टी (SP) की प्रत्याशी सुम्बुल राणा चुनावी मैदान में उतरी हुई हैं। वहीं आज चुनावी प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है। इसी के मद्देनजर सुम्बुल राणा के समर्थन में अखिलेश यादव रोड शो करेंगे और उन्हें जीताने की अपील करेंगे।  

Published : 
  • 18 November 2024, 2:39 PM IST