सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे दिल्ली, CPIM नेता येचुरी को दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्टA

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2024, 3:12 PM IST

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को दिल्ली पहुंचे।

सपा प्रमुख ने राजधानी दिल्ली के गोल मार्केट (Gol Market) स्थित सीपीआई (एम) मुख्यालय पहुंचकर सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) को दी अंतिम श्रद्धांजलि दी।

सीपीआईएम नेता येचुरी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सीपीआई (CPI) (एम) मुख्यालय में रखा गया है, जहां शनिवार सुबह से देश के दिग्गज नेता और गणमान्य लोग येचुरी के अंतिम दर्शन के लिये पहुंचे रहे हैं और उनके श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

इस मौके पर सपा प्रमुख ने मीडिया से बातचीत में कहा कि येचुरी जी महान नेता थे, उन्होंने देश में जरूरत पड़ने पर विचारधाराओं के बीच सेतु बनाने का भी काम किया। वे जीवन भर संघर्ष किये और अपनी क्म्यूनिस्ट विचारधारा को जनता तक पहुंचाने के लिये अपना पूरा जीवन लगा दिया।

अखिलेश यादव ने कि सीताराम येचुरी की लोकप्रियता सदा बढ़ती रही। वे हमेशा याद किये जाते रहेंगे। देश को उनकी कमी खलती रहेगी। 

दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में इलाज के दौरान 12 सितंबर को सीताराम येचुरी का निधन हो गया था। येचुरी ने निधन के बाद उनके परिजनों ने पार्थिव शरीर को दिल्ली एम्स को दान करने की घोषणा की है।

Published : 
  • 14 September 2024, 3:12 PM IST