Site icon Hindi Dynamite News

Akhilesh Yadav in Jaunpur: जौनपुर में विजय रथ यात्रा के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, विकास को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर "समाजवादी विजय रथ यात्रा" का छठवां चरण मंगलवार से शुरू हो गया है। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जौनपुर में दो दिन के दौरे पर हैं। विजय रथ यात्रा के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Akhilesh Yadav in Jaunpur: जौनपुर में विजय रथ यात्रा के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, विकास को लेकर कही ये बात

जौनपुरः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ लेकर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे हैं। यहां आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 

मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के दावे झूठे हैं, विकास नहीं हुआ है। 11 मुख्यमंत्रियों के उत्तर प्रदेश में पहुंचने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को जितना हार का डर सताएगा इस तरह का जमावड़ा यहां देखने को मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे द्वारा सानों के ऊपर जीप चलाने के मामले में सही जांच करने की मांग की है। 

Exit mobile version