जौनपुरः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ लेकर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे हैं। यहां आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के दावे झूठे हैं, विकास नहीं हुआ है। 11 मुख्यमंत्रियों के उत्तर प्रदेश में पहुंचने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को जितना हार का डर सताएगा इस तरह का जमावड़ा यहां देखने को मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे द्वारा सानों के ऊपर जीप चलाने के मामले में सही जांच करने की मांग की है।

