Site icon Hindi Dynamite News

अजमेर:आग से धधका रेस्टोरेंट, ऊपर खाना खा रहे लोग फंसे, मची अफरा-तफरी

राजस्थान में अजमेर के क्लाक टावर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने एक रेस्टोरेंट में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अजमेर:आग से धधका रेस्टोरेंट, ऊपर खाना खा रहे लोग फंसे, मची अफरा-तफरी

अजमेर: राजस्थान में अजमेर के क्लाक टावर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने एक रेस्टोरेंट में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग इतनी विकराल थी की उससे काके दी हट्टी के पास स्थित दाना पानी रेस्टोरेंट और मिस्टर संस की दुकान भी जलकर खाक हो गई। 

भीषण गर्मी और तेज हवा के चलते आग ने देखते ही देखते आसापास के दो अन्य रेस्टोरेंट और दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग से होटल में रखा एक गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया गनीमत रही कि उस समय तक होटल में मौजूद सभी लोग बाहर आ चुके थे. इसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

Exit mobile version