Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj News: मोहर्रम के पवित्र माह में आजादारों ने गम का इजहार करते हुए मातम के साथ अली असगर का झूला उठाया

यूपी के कन्नौज में आजादारों ने गम का इजहार करते हुए मातम के साथ अली असगर का झूला उठाया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनमाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kannauj News: मोहर्रम के पवित्र माह में आजादारों ने गम का इजहार करते हुए मातम के साथ अली असगर का झूला उठाया

कन्नौज: मोहर्रम का पवित्र माह शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बीती शनिवार की रात लगभग 11 बजे आजादारों ने गम का इजहार करते हुए मातम के साथ अली असगर का झूला उठाया। इस मौके पर तमाम अजादारे मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीती रात 11 बजे मोहर्रम के मद्देनजर आजादारों ने गम का इजहार करते हुए मातम के साथ अली असगर का झूला उठाया। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन के चहीते बेटे लख्ते जिगर नूरे नजर अली असगर को याद किया। यह आयोजन बड़े इमाम बाड़े में मुनक़्क़ीद किया गया। 

इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन दिलदार हुसैन नक़वी ने किया। इस दौरान मौलाना गुलाम अस्करी साहब ने मजलिस का खिताब किया। मौलाना साहब के खिताब से अजादारे हुसैनी आंसुओं में सराबोर दिखाई दिए। इस दौरान बड़े इमामबाड़े में राजापुर कबीरपुर व सौरिख के तमाम अजादारे हुसैनी मौजूद रहे।

Exit mobile version