Site icon Hindi Dynamite News

यूपी का यह लाल भी शामिल है फ्रांस से भारत के लिये लड़ाकू विमान राफेल की पहली खेप उड़ाने वालों में

फ्रांस से 7000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद आज भारत पहुंच रहे फाइटर जेट राफेल की पहली खेप लाने वालों में यूपी का लाल भी शामिल हैं। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी का यह लाल भी शामिल है फ्रांस से भारत के लिये लड़ाकू विमान राफेल की पहली खेप उड़ाने वालों में

नई दिल्ली: फाइफल फाइटर जेट की पहली खेप में शामिल पांच विमानों आज भारत पहुंच रहे हैं। फ्रांस से 7000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद आज भारत पहुंच रहे फाइटर जेट राफेल को लाने वाले पायलटों की टीम में यूपी का एक लाल भी शामिल है। पायलटों का यह दल राफेल से लिये विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है।

यह भी पढें.. Rafale Fighter Jets: फाइटर जेट राफेल के स्वागत को तैयार भारतीय वायु सेना, अंबाल के मौसम ने भी बदला मिजाज

पांच राफेल लड़ाकू विमान आज अंबाला एयर फोर्स बेस में उतरेंगे, जहां खुद वायुसेना प्रमुख और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे। अंबाला में बारिश होने की संभावना जताई गयी है। मौसम खराब होने के कारण जोधपुर को बेकअप के लिये तैयार किया गया है। अंबाला में यदि मौसम खराब रहता है तो राफेल विमान जोधपुर में उतारे जाएंगे।

Rafale Fighter Jets: फ्रांस से फाइटर जेट राफेल लेकर उड़े इंडियन पायलट, वाया दुबई पहुंचेंगे अंबाला, जानिये सब कुछ 

फ्रांस से पांच राफेल विमानों को लेकर आ रहे पायलट दल की टीम में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनीष सिंह भी शामिल हैं। बलिया के लोगों ने जब फ्रांस से राफेल ला रहे एयर कमाडोर की ग्रुप फोटो में अपने जिले के मनीष सिंह को देखा तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इस दल में मनीष का होना यूपी के सभी लोगों के लिये गर्व की बात है।

फाइटर जेट राफेल को उड़ाने के लिए कुल 12 पायलटों को ट्रेनिंग दी गई है, जो इसे फ्रांस से लेकर आ रहे हैं। इनकी अधिकतर ट्रैनिंग का समय फ्रांस में बीता है। भारत पहुंचने पर अन्य पायलटों को राफेल उड़ाने की ट्रैनिंग दी जायेगी।
 

Exit mobile version