AIIMS Vacancy: एम्स भोपाल में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती

मेडिकल फील्ड में जॉब तलाशने वालों के लिए शानदार मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2024, 1:24 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल फील्ड वाले के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल (AIIMS Bhopal) ने सीनियर रेजिडेंट नॉन एकेडमिक पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट (aiimsbhopal.edu.in) पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं। 

आवेदन की तिथि
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्तूबर, 2024 से जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2024 है।

इंटरव्यू तिथि - 19 नवंबर 2024

पदों की संख्या
एम्स भोपाल इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीनियर रेजिडेंट के कुल 76 पदों को भरेगा और यह भर्ती कुल 23 विभागों के लिए निकाली गई है। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उपरी आयु सीमा में केवल आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। उम्र की गणना इंटरव्यू की तारीख के मुताबिक की जाएगी।

आवेदन शुल्क 
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें, भुगतान एम्स भोपाल के नाम डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जाएगा।

इन विभागों में होगी भर्ती
इसमें बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, पैथोलॉजी एंड लेब मेडिसिन समेत अन्य कई विभाग शामिल है। 

शैक्षणिक योग्यता 
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास एनएमसी/डीसीआई/ इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज और संस्थान से एमडी/एमएस/डीएनबी/एमडीएस पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, एनएमसी/डीसीआई/स्टेट मेडिकल/डेंटल काउंसिल में वैलिड रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। 

चयन प्रक्रिया
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 28 October 2024, 1:24 PM IST