Site icon Hindi Dynamite News

आगरा: 5 लाख रुपए में बिक रहा था SSC का पेपर, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

यूपी और बिहार में बदमाशों ने एक बार फिर से कर्मचारी चयन आयोग यानि की SSC की परीक्षा का पेपर लीक कराकर विभाग की कमियों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आगरा: 5 लाख रुपए में बिक रहा था SSC का पेपर, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

आगरा: यूपी और बिहार में रविवार को कर्मचारी चयन आयोग एसएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह रही कि आगरा में अभ्यर्थियों को वाट्सऐप पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर भेज दिया गया जिसके एवज में 5 लाख रुपए लिए गए हैं। एसएससी की परीक्षा रविवार को 38 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से थी लेकिन इससे पहले ही पेपर आउट हो गया।आगरा में परीक्षा देने बैठे छात्रों के पास पहले से ही वाट्सऐप पर पेपर आ चुका था और पेपर का हल कर 5 लाख रुपए में बांटा जा रहा था।

जब पुलिस को इस मामले का पता चला तो पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल बरामद कर लिया है। इसी मोबाइल के जरिए परीक्षा पेपर लीक किया जा रहा था। पर्चा लीक होने के बाद SSC के दिल्ली मुख्यालय ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।

 

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जैसे ही पर्चा लीक होने की ख़बर न्‍यू आगरा पुलिस को लगी पुलिस ने छानबीन कर दयालबाग से लोकेंद्र को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसके मोबाइल के वाट्सऐप पर पेपर और उसके आंसर पाकर दंग रह गई। आरोपी लोकेंद्र सिंह एटा जिले के मिरहची का रहने वाला है। आरोपी लोकेंद्र के खुलासे के बाद पुलिस ने परीक्षा केंद्र से दूसरे आरोपी और उसके साले पुष्‍पेंद्र को धर दबोचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और मामले में सरगना की तलाश में जुट गई है।

 

Exit mobile version