Site icon Hindi Dynamite News

आगरा: पुलिस में भर्ती के नाम ठगने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आगरा: पुलिस में भर्ती के नाम ठगने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

आगरा: जनपद के ट्रांस यमुना क्षेत्रांतर्गत पुलिस भर्ती परीक्षाओं ( Police Recruitment examinations) में धोखाधड़ी (Fraud ) करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों (Member) का एसटीएफ ने खुलासा किया है। एसटीएफ ने  गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। एसटीएफ (STF) ने गैंग के सदस्यों से 4 मोबाइल, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 2 सिम कार्ड, 1 बीजा, 1 एडमिट कार्ड और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरोह (Gang) को पकड़ने के लिए मेरठ यूनिट से एसटीएफ आगरा आई थी। एक होटल के कमरे से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान अखिलेश यादव, विनय शुक्ला, और अमित बघेल के रुप में की है। 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कालिंदी विहार आगरा निवासी अमित कुमार, मटसेना, फिरोजाबाद निवासी अखिलेश और विनय कुमार शामिल हैं। शातिर पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में पास कराने का झांसा देते थे। इसके लिए वे अभ्यर्थियों से रुपये मांग रहे थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में रेलवे बोर्ड भर्ती परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर पूर्व में भी ठगी की थी। एसटीएफ ने आरोपियों ने एक लाख रुपये और भारी संख्या में अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र बरामद किए हैं।

होटल से किया गिरफ्तार 
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर होटल डे नाइट क्लब में छापेमारी कर गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास भारी मात्रा में बरामदगी की गई।

50 हजार रुपए लेते थे एडवांस
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को निशाना बनाते थे। वे अभ्यर्थियों से 10- 15 लाख रुपए में भर्ती कराने की बात करते थे। वे प्रत्येक उम्मीदवार से 50 हजार रुपए टोकन मनी के रुप में लेते थे। और शेष पैसे भर्ती होने के बाद लेने की बात तय करते थे। 

पुलिस का बयान
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रहा है। और आगे की कार्रवाई की जा रहा है।

Exit mobile version