Site icon Hindi Dynamite News

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण, जानें कब मिल सकता है एनरोलमेंट नंबर

बीएचयू में स्नातक और परास्नातक में दाखिले की प्रकिया पूरी हो चुकी है। अब विश्वविद्यालय जल्द ही छात्र-छात्राओं को एनरोलमेंट नंबर जारी कर सकता है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण, जानें कब मिल सकता है एनरोलमेंट नंबर

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में स्नातक और परास्नातक में दाखिले की प्रकिया पूरी हो चुकी है। विश्वविद्यालय अब छात्र-छात्राओं को एनरोलमेंट नंबर जारी करने की तैयारी कर रहा है। विश्वविद्यालय हर साल एडमिशन लेने वाले छात्रों को प्रशासन की ओर से एनरोलमेंट नंबर करता है। 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बीती 29 अक्टूबर तक पूरी कर ली गई है। अब विभागों की ओर से 5 नवंबर तक परीक्षा नियंता कार्यालय में फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ जमा करनी होगी। विश्वविद्यालय हर साल जारी एनरोलमेंट नंबर पहचान पत्र, लाइब्रेरी कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात पर लिखा जाता है। इस लिहाज से एनरोलमेंट नंबर (Enrollment Number) एक जरूरी भूमिका निभाता है।

5 नवंबर के बाद जारी होगा एनरोलमेंट नंबर 
बता दें कि परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से नामांकन और फॉर्म की छायाप्रति जमा करने की तारीख 4-5 नवंबर है। अब फॉर्म की जांच करने के साथ ही आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी। अब 5 नवंबर के बाद ही विभाग एनरोलमेंट नंबर जारी कर सकता है।

Exit mobile version