Site icon Hindi Dynamite News

ADG-DIG Raid in Ballia: बलिया में आला अधिकारियों ने मारी Raid, 3 पुलिसकर्मी समेत 20 गिरफ्तार

यूपी के बलिया में गुरुवार को ADG, DIG ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ADG-DIG Raid in Ballia: बलिया में आला अधिकारियों ने मारी Raid, 3 पुलिसकर्मी समेत 20 गिरफ्तार

बलिया: जनपद के नरही थाना क्षेत्र के भरौली गोल चौराहे पर पुलिस के आला अधिकारियों ने बड़ा एक्शन लिया है। रेड में पुलिस ने मौके से तीन पुलिसकर्मी समेत 20 लोगों को  हिरासत में लिया है। रेड में 50 से अधिक मोबाइल, कई बाइक भी पुलिस के कब्जे से बरामद हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नरही थाने पर ADG, DIG, एसपी और एएसपी मौजूद रहे। 

Caption

जानकारी के अनुसार नरही थाने में बड़े पैमाने पर पुलिस के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे। जनपद के आला अधिकारियों को शराब, पशु तस्करी, लाल बालू तस्करी की शिकायत मिली थी।  रिश्वतखोरी के आरोप में घिरे पुलिसकर्मियों को को दबोचने के लिए दोनों अधिकारी नरही थाना क्षेत्र के भरौली गोल चौराहे पहुंचे।

दोनों अधिकारियों ने सादे कपड़ों में नरही थाने के भरौली गोल चौराहे पर रेड डाली। इस दौरान पुलिस की संलिप्ता उजागर हुई। अधिकारियों ने थानाध्यक्ष का कमरा सील कर पुलिसकर्मियों के बॉक्स को भी चैक किया गया। 

जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में तीन पुलिसकर्मियों समेत बीस लोगों को पकड़ा गया है। ये सभी आरोपी अवैध कार्यों में लिप्त हैं और रेड के दौरान वसूली करते मिले हैं। साथ ही पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त थाने से जुड़े अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।   

Exit mobile version