गायिका और मॉडल बिदिशा बेजबरूआ ने किया सुसाइड

गायिका और मॉडल बिदिशा बेजबरुआ ने गुरुग्राम स्थि‍त अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। इस मामले में पुलिस ने उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2017, 10:53 AM IST

नई दिल्ली: असम की मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर बिदिशा बेजबरूआ ने हरियाणा के गुरुग्राम स्थि‍त अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। बिदिशा को लेकर ऐसी खबरे आ रही है कि वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जग्गा जासूस' का हिस्सा थी।

पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले में पुलिस ने उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम के सुशांत लोग में रहने वाली बिदिशा ने पंखे पर लटक कर खुदकुशी कर ली है।

असम की रहने वाली बिदिशा टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कई टीवी शो को भी होस्ट किया है।

खबरों की मानें तो बिदिशा के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बेटी की आत्महत्या का कारण उसके पति का दूसरा अफेयर है। बता दें कि बिदिशा ने साल 2016 में गुजरात के रहने वाले नीशीत झा से शादी की थी।

Published : 
  • 19 July 2017, 10:53 AM IST