Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Uttarakhand: पौड़ी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 4 घायल

उत्तराखण्ड के कोटद्वार में मंगलवार को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in Uttarakhand: पौड़ी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 4 घायल

पौड़ी: जनपद के कोटद्वार (Kotdwar) में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। रसिया महादेव- मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर रणिहाट गांव के पास  एक पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Ditch) में गिर (Fell) गई जिससे चालक समेत 3 लोगों की मौत (Dead) हो गई और 4 बच्चे गंभीर रुप से घायल (Injured) हो गए है। घायल स्कूली बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में उपचार चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना रसिया महादेव- मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर रणिहाट गांव के पास की है। हादसा दोपहर करीब ढाई बजे की है। पिकप वाहन नैनीडांडा के भटवाड़ों से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट जा रहा था। 

जानकारी के अनुसार कॉलेज ललितपुर के छात्र  छुट्टी के बाद वाहन से अपने घर जा रहे थे। वाहन में ड्राइवर समेत तीन अन्य लोग भी थे। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। 

मृतकों के नाम
मृतकों की पहचान आनंद सिंह(60) पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम  क्वीन धूमाकोट ( चालक) , मोहन सिंह(65) पुत्र कोतवाल सिंह निवासी किंगोडीखाल धूमाकोट, अर्जुन सिंह(60) पुत्र गुमान सिंह निवासी ग्राम बंदर कोट तह बीरोंखाल के रुप में हुई है। 

घायलों के नाम
घायलों की पहचान  सानू(16) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ठकुलसारी, बीरोंखाल, अनुराग(14) पुत्र रनवीर सिंह निवासी ठकुरसारी बीरोंखाल, आदित्य(14) पुत्र रनवीर सिंह नेगी निवासी ठकुरसारी बीरोंखाल, आयुष(11) पुत्र चंद्र सिंह निवासी ठकुलसारी के रुप में हुई है। 

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन पर दुर्घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया और खाई में गिरे सभी लोगों को ऊपर सड़क पर लाया गया, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। 

पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने तीन लोगों को तो मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार घायल स्कूली बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।  घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर थी, जिसके हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे का कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है।  हादसे के कारणों का पता करने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए चारों स्कूली बच्चों ने पिकअप के ड्राइवर से लिफ्ट ली थी। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version