Site icon Hindi Dynamite News

Accident in UP: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in UP: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज़ रफ्तार कार (Car) ने पैदल चल रही एक महिला (Women) को जोरदार टक्कर (Hit) मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत (Dead) हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने वाहन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र (Bisrakh police station area) की है। मृतका की पहचान शिल्पी (27) के रूप में हुई है, जो विनोद उर्फ सोनू की पत्नी थीं। वह मूल रूप से हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव की रहने वाली थीं और वर्तमान में ग्राम बिसरख, गौतमबुद्धनगर में रह रही थीं।

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा

यह है पूरा मामला  

जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी भीषण थी की महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार वहीं छोड़कर फरार हो गया। ये पूरा हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि है कि एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी।  टक्कर के बाद महिला का हाथ अलग हो गया। महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई।  

घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार महिला सड़क के किनारे पर चल रही है। कुछ ही सेकेंड की देरी के बाद वहां एक तेज रफ्तार कार आई और महिला को टक्कर मारते हुए खंभे से टक्करा गई। वीडियो में देखा जा सकता है किस प्रकार अनियंत्रित कार से महिला की टक्कर हुई और हादसा हो गया। एक्सीडेंट देख आरोपी वहां से भाग गया है।

पुलिस का बयान 

पुलिस ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version