Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Sonbhadra: रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दंपती की मौत

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र में कोलिनडुबा इलाके के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in Sonbhadra: रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दंपती की मौत

सोनभद्र: सोमवार तड़के विंढमगंज थाना क्षेत्र में कोलिनडुबा इलाके के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे में एक बोलेरो कार और एक तेज रफ्तार ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था, जो बोलेरो को तेज टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। बोलेरो में सवार दंपत्ति, मीना देवी (34 वर्ष) और नागेश्वर (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, बोलेरो में सवार दो अन्य व्यक्ति, चंदन और आकाश, जो भाई हैं, भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो से दोनों घायलों को बड़ी मुश्किल से निकालकर दुद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

वहीं, मृतकों के शवों को निकालने में भी पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मीना देवी और नागेश्वर, दोनों मूल रूप से हरना कछार के निवासी थे और वे रॉबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय के लिए जा रहे थे। 

इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिवार में दुख की लहर दौड़ गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 
 

Exit mobile version