Accident In Mumbai: ठाणे में सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2023, 12:29 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिला ग्रामीण पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को शाहपुर के पास बामने फाटा में हुई।

शाहपुर पुलिस थाने के प्रभारी के अनुसार, तकदीर मुकने (30) और उसके पीछे बैठा शख्स विपरीत दिशा से आ रही अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गये।

हादसे में मुकने और दूसरी बाइक पर सवार सागर गोरे (32) की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल पर चालक के पीछे बैठे दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये । दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published : 
  • 17 November 2023, 12:29 PM IST