Anti-Corruption Bureau : रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार वन अधिकारी के घर से एसीबी को 1.32 करोड़ रुपये और 57 तोला सोना बरामद हुआ

एसीबी ने महाराष्ट्र वन विभाग के एक अधिकारी के घर से 1.31 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2024, 6:48 PM IST

नई दिल्ली: एसीबी ने महाराष्ट्र वन विभाग के एक अधिकारी के घर से 1.31 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। अधिकारी पर आरोप है कि उसने एक ग्रामीण से उसकी जमीन वापस दिलाने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

पालघर के एसीबी डीवाईएसपी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने वन अधिकारी संदीप चौरे के घर की तलाशी के दौरान 57 तोला सोने के गहने और दो फ्लैटों के दस्तावेज भी बरामद किए।

एसीबी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि चौरे के घर से एसीबी के अधिकारियों को 1,31,96,000 रुपये की नकदी, 57 तोला सोने के गहने और खंडाला, बीड में 584 वर्ग फीट के फ्लैट और नवी मुंबई के करंजदे में एक अन्य फ्लैट से संबंधित दस्तावेज मिले।

Published : 
  • 25 December 2024, 6:48 PM IST