अयोध्या: नाबालिग लड़की से रेप के मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया धरना प्रदर्शन

यूपी के अयोध्या में नाबालिग लड़की से रेप के मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2024, 2:23 PM IST

अयोध्या: जिले में नाबालिग लड़के से दुष्कर्म मामले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। वहीं कई दर्जन एबीवीपी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट पर धरने के लिये बैठे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने रेप पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने और फास्ट ट्रैक में पूरे केस की सुनवाई और दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। साथ ही अयोध्या पुलिस पर भी 30 घंटे के बाद मुकदमा पंजीकृत करने का आरोप लगाया। इस दौरान कार्यकर्ता एसएसपी और डीएम से मुलाकात करने पर अड़े। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया।

Published : 
  • 2 August 2024, 2:23 PM IST