बिर्मिंघम (अमेरिका): भारत के शीर्ष कम्पाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेख वेनम ने वर्ल्ड गेम्स में मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है, जो भारत का इन खेलों में अब तक का पहला पदक है।
भारतीय टीम ने मेक्सिको की टीम एंड्रिया बेसेरा और मिगुएल बेसेरा को नजदीकी मुकाबले में शनिवार को 157-156 से हराकर कांस्य पदक जीता।
भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में कोलंबिया की जोड़ी से 157-159 से हार गयी थी। भारतीय जोड़ी ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 156-155 से हराया था। (वार्ता)