Site icon Hindi Dynamite News

AAP ने खाली किया राउज एवेन्यू वाला पार्टी मुख्यालय, जानिये नया ठिकाना

आम आदमी पार्टी ने रविवार को राजधानी दिल्ली के राउज एवेन्यू वाले पार्टी मुख्यालय कार्यालय को खाली कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये नये ऑफिस के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
AAP ने खाली किया राउज एवेन्यू वाला पार्टी मुख्यालय, जानिये नया ठिकाना

नई दिल्ली: जी हां, आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर का पता बदल गया है। आप ने नोटिस मिलने के बाद पार्टी का राउज एवेन्यू मुख्यालय (Rouse Avenue party headquarters) खाली कर दिया है। पार्टी का नया मुख्यालय बंगला नंबर 1, पंडित रविशंकर शुक्ला लेन में स्थानांतरित (Change)हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीडियो AAP के नए कार्यालय पंडित रविशंकर शुक्ला लेन, बंगला नंबर 1 से है।

बता दें कि जून महीने में सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को मोहलत देते हुए 10 अगस्त तक राउज एवेन्यू परिसर को खाली करने का आदेश दिया था। इससे पहले आप को 15 जून तक परिसर खाली करना था, हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी।

रविशंकर शुक्ला लेन में होगा नया ठिकाना 
केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश पर नई दिल्ली क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मुख्यालय के लिए नई जगह आवंटित की है। अब पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय का नया ठिकाना बंगला नंबर-1 रविशंकर शुक्ला लेन होगा। आने वाले दिनों में पार्टी की गतिविधियां यहीं से संचालित होगी। यह टाइप-7 श्रेणी का बंगला अस्थायी पार्टी कार्यालय के रूप में आप को दिया गया है।

पार्टी गठन के बाद चौथा कार्यालय
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी का वर्तमान मुख्यालय(Headquarter) दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर स्थित है। यह पार्टी के गठन के बाद का चौथा कार्यालय है। आप के गठन के बाद इसका पहला दफ्तर पटेल नगर में खुला, जहां से 2013 में पहला चुनाव लड़े। इसके बाद हनुमान मंदिर रोड कनॉट प्लेस के अलावा कुछ समय के लिए नार्थ एवेन्यू में पंजाब के आप सांसद के बंगले से भी पार्टी का संचालन किया गया। 

हाईकोर्ट के निर्देश पर मिली जगह
इस दौरान पार्टी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके मध्य दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के लिए जगह की मांग की, जिस पर केंद्र सरकार ने जगह नहीं होने की बात कहकर इनकार कर दिया। हालांकि अब कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को अस्थायी तौर पर रविशंकर शुक्ला लेन के बंगला नंबर-1 में आम आदमी पार्टी के लिए जगह दे दी है।

Exit mobile version