Site icon Hindi Dynamite News

PWD विभाग का नोटिस, पार्टी आफिस बचाने के लिए ‘आप’ को चुकाने होंगे 27 लाख रुपए

दिल्ली सरकार के पीडब्लयूडी विभाग ने आम आदमी पार्टी को उनके राउज एवेन्यू स्थित दफ्तर को लेकर नोटिस भेजा है। नोटिस में विभाग ने आम आदमी पार्टी को 27 लाख रुपये का किराया चुकाने को कहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PWD विभाग का नोटिस, पार्टी आफिस बचाने के लिए ‘आप’ को चुकाने होंगे 27 लाख रुपए

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने ही आम आदमी पार्टी को नोटिस भेजा है। दिल्ली सरकार के PWD विभाग ने आम आदमी पार्टी को नोटिस भेजकर 27 लाख 73 हज़ार रुपये चुकाने को कहा है। PWD के मुताबिक आम आदमी पार्टी का जो मौजूदा दफ़्तर है, वह उसे आवंटित हो ही नहीं सकता। एलजी ने भी इस आवंटन को रद्द कर दिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को इस जगह को दफ़्तर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए किराया देना होगा। साथ ही PWD विभाग ने आम आदमी पार्टी से इस जगह को खाली करने को कहा है।

आम आदमी पार्टी कार्यालय

यह भी पढ़ें: गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए ‘आप’ ने निकाला बीच का रास्ता

बता दें कि अगर पार्टी यह कार्यालय खाली नहीं करती है तो जुर्माने की राशि बढ़ती चली जाएगी। बीते अप्रैल महीने में ही पीडब्ल्यूडी ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर कार्यालय तत्काल खाली करने को कहा था क्योंकि इसे नियमों का उल्लंघन करके आवंटित किया गया है।

Exit mobile version