Site icon Hindi Dynamite News

आप ने असम में तीन उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानिए कौन हैं वे प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी लोकसभा चुनाव में असम की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की बृहस्पतिवार को घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आप ने असम में तीन उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानिए कौन हैं वे प्रत्याशी

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी लोकसभा चुनाव में असम की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की बृहस्पतिवार को घोषणा की और उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) उन्हें इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शुरू की चुनावी तैयारियां, 10 दिनों में शॉर्टलिस्ट करेगी उम्मीदवारों का नाम 

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हम एक परिपक्व गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन इसे स्वीकार करेगा। लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीट के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें: भाजपा ने की 73 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी समिति की घोषणा 

पाठक ने कहा, ‘‘अब सभी चीजों में तेजी लानी चाहिए। कई महीनों से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन के संबंध में सभी फैसले तुरंत लिए जाने चाहिए।’’

Exit mobile version