Assam: विधानसभा में विधेयक पेश, असम में खुलेंगे दो नए विश्वविद्यालय
असम सरकार ने बुधवार को सोनितपुर और कोकराझार जिलों में राज्य संचालित दो नए विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुवाहाटी: असम सरकार ने बुधवार को सोनितपुर और कोकराझार जिलों में राज्य संचालित दो नए विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा।
इस संबंध में दो विधेयक पेश करते हुए सरकार ने कहा कि उसकी सोनितपुर जिले के गोहपुर में स्वाहिद कनकलता बरुआ राज्य विश्वविद्यालय और कोकराझार में कोकराझार विश्वविद्यालय बनाने की योजना है।
यह भी पढ़ें |
Assam: चुनावी माहौल के बीच BJP प्रत्याशी की गाड़ी से EVM बरामद, आयोग की सख्त कार्रवाई, चार अधिकारी निलंबित
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्वाहिद कनकलता बरुआ राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2024 के अनुसार, यह ‘‘शिक्षण, आवासीय और संबद्ध विश्वविद्यालय’’ के लिए मुक्त और दूरस्थ शिक्षा सुविधाओं वाला संस्थान होगा।
कोकराझार विश्वविद्यालय विधेयक, 2024 में कहा गया है कि इसे मौजूदा कोकराझार सरकारी कॉलेज को उन्नत करके बनाया जाएगा। यह ‘‘शिक्षण, अनुसंधान-उन्मुख, संबद्ध और अर्द्ध-आवासीय विश्वविद्यालय’’ होगा। विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक मुक्त और दूरस्थ शिक्षा केंद्र भी बनेगा।
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रेणु चीमा विज को बनाया पंजाब विश्वविद्यालय का कुलपति
यह भी पढ़ें |
Assam: असम सरकार ने दिए गुवाहाटी के हुक्का बार को लेकर दिए ये नए आदेश
उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार असम में कुल 22 विश्वविद्यालय हैं, जिनमें से 14 राज्य सरकार द्वारा संचालित हैं। यहां दो केंद्रीय और छह निजी विश्वविद्यालय हैं।