Site icon Hindi Dynamite News

Rahul Gandhi: पंजाब में राहुल गांधी के ‘रिमोट कंट्रोल’ वाले बयान पर आम आदमी पार्टी ने कही ये बात

पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने राहुल गांधी के 'रिमोट कंट्रोल' वाले बयान को लेकर उन पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अक्सर दिल्ली बुलाती थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rahul Gandhi: पंजाब में राहुल गांधी के ‘रिमोट कंट्रोल’ वाले बयान पर आम आदमी पार्टी ने कही ये बात

चंडीगढ़: पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने राहुल गांधी के 'रिमोट कंट्रोल' वाले बयान को लेकर उन पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अक्सर दिल्ली बुलाती थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पठानकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ‘रिमोट’ से नियंत्रित की जा रही है।

भगवंत मान की आलोचना करते हुए पंजाब के विपक्षी दल यह दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नियंत्रित कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट किया, ‘‘

कांग्रेस के 52 वर्षीय युवा राहुल गांधी जी बादाम खाया करो, याददाश्त कमज़ोर हो गई है आपकी!’’ आप ने दावा किया कि कांग्रेस जब पंजाब में सत्ता में थी तो वह तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अक्सर दिल्ली बुलाती थी।

इसके बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई ने आप के इन आरोपों का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा, ‘‘ यह बात दिल्ली के दौरों की नहीं है, असल बात यह है कि दिल्ली के लोगों के पंजाब सचिवालय में कार्यालय हैं और वे अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं और नियम तय कर रहे हैं।’’

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वैसे राघव चड्ढा के नियुक्ति पत्र का क्या हुआ? उन्हें पंजाब सरकार में कोई पद नहीं मिलने के बावजूद ऐसा लगता है कि उन पर कोई बंधन नहीं है।’’

Exit mobile version