Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: सोनभद्र जिला जेल में बंद 850 कैदियों ने धोये पाप, पुण्य के लिये किया ये काम

सोनभद्र के जिला जेल गुरमा में बंद कैदियों को महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से स्नान करवाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra News: सोनभद्र जिला जेल में बंद 850 कैदियों ने धोये पाप, पुण्य के लिये किया ये काम

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र से एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जिला जेल गुरमा में अनोखा नजारा देखने को मिला है। महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से कैदियों को स्नान करवा कर उन्हें पुण्य का भागीदार बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाकुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल से जेल में बंद 850 कैदियों को स्नान करने का मौका दिया गया है। इस दौरान कलश स्थापना भी की गयी और पूजा अर्चना के बाद सभी कैदियों को सामूहिक स्नान करवाया गया।

बता दें, जेल में बंद कैदी पवित्र कार्य से वंचित न रह जाए इसलिए विशेष तौर पर प्रयागराज से गंगा जल मंगवाया गया है। इस दौरान महाकुम्भ ना जा पाने का मलाल लिए कैदियों ने गंगा स्नान कर खुद को पुण्य का भागी मान लिया। 

महिला और पुरुष बंदियों के लिए अलग-अलग स्नान की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। सरकार की मंशा है कि बंदियों को महसूस हो कि वे भी इस समाज का है हिस्सा और समाज उनकी भी परवाह करता है।

गौरतलब हो कि 144 साल बाद प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले को लेकर जो रेला का उत्साह सभी के अंदर देखी जा रही है, वो इससे पहले कभी नहीं देखी गईं महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर लोगों में इतनी उत्साह है इसका अंदाजा ट्रेनों में हो रही खच्चाखच भीड़ से और प्रयागराज जाने वाली रोड रुट से लगाया जा सकता है।

Exit mobile version