नौतनवा कस्बे में दुकान की ये घटना CCTV में हुई कैद, व्यापारियों में आक्रोश

महराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे में स्थित मोबाइल की दुकान में एक बड़ी घटना ने हर किसी को झकझोर दिया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2025, 1:39 PM IST

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा कस्बे में स्थित मोबाइल की दुकान में विक्रेता नमाज अदा कर रहा था। इस बीच मौका देखकर एक शातिर चोर ने दुकान से मोबाइल चोरी कर लिया और भाग गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा कस्बे के एक मोबाइल विक्रेता गुरुवार को दिन में नमाज अदा कर रहा था। इतने में मौका देखकर दुकान के आसपास टहल रहे एक शातिर चोर ने दुकान से एक झटके में मोबाइल चुराया और मौके से फरार हो गया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। वीडियो में चोर साफ़ चोरी करते नजर आ रहा है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Published : 
  • 10 January 2025, 1:39 PM IST