सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर गुरूवार को एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में प्याज व यूरिया खाद के बोरे बरामद हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार तस्कर अमित साहनी पुत्र महेंद्र साहनी निवासी हरदीडाली को ग्राम बजरडिहवा भट्ठा के पास सागौन के बाग के रास्ते पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से छह बोरी यूरिया खाद व आठ बोरी प्याज बरामद की गई।

