Site icon Hindi Dynamite News

Puducherry: राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस को झटका, चुनाव से ठीक पहले अल्पमत में आई सरकार

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इस साल चुनाव होने हैं। इसी बीच कांग्रेस को राज्य में एक बड़ा झटका लगा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Puducherry: राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस को झटका, चुनाव से ठीक पहले अल्पमत में आई सरकार

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पुडुचेरी दौरे से एक दिन पहले पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। 

केंद्रशासित पुड्डुचेरी में कामराजनगर के विधायक जॉन कुमार के मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद प्रदेश की वी नारायणसामी नीत कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है और मुख्यमंत्री के पास अब इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 

इससे पहले सोमवार को यानम के विधायक और पूर्व मंत्री मल्लाडि कृष्णा राव ने अपना इस्तीफा दे दिया था। विधायक जॉन कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष वी शिवाकोलुन्तु को आज अपना त्यागपत्र सौंपा। बाद में अध्यक्ष ने बताया कि जॉन कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले पूर्व मंत्री मल्लाडि कृष्णा राव ने ईमेल के जरिए अपना त्यागपत्र भेजा था और उनसे वीडियो काल का अपना इस्तीफे की पुष्टि करने  और त्यागपत्र की मूल प्रति भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि मूल प्रति प्राप्त होने के साथ ही उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक जॉन कुमार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच अन्नाद्रमुक ईस्ट और विधायक दल के नेता अनबझगन ने नारायणसामी से उनकी सरकार के अल्पमत में होने का हवाला देते हुए इस्तीफे की मांग की है। 

वहीं, राहुल गांधी बुधवार को पुडुचेरी विधानसभा चुनाव अभियान के लिए राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि वो पार्टी की बगावत से कैसे निपटेंगे।

Exit mobile version